Bettiah :- एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर के बावजूद बिहार में पुलिस टीम पर हमला जारी है. ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला क्षेत्र से है जहां उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वहीं उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.घटना सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया इलाके में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद थाना पुलिस ढठिया गांव में शराब को ले छापेमारी करने पहुंची थी।उसी दौरान गांव वालों ने उत्पाद विभाग के पुलिस व उसके पदाधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया है जिसमें सभी जवान व पदाधिकारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। वही दो जवान को घेर लिया जो वाहन के अंदर बैठने के बावजूद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया व दो होमगार्ड जवान को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है। जबकि वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. सूचना के बाद सेमरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों होमगार्ड जवानों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट