Daesh NewsDarshAd

अब प्रयागराज जाने वाले बिना टिकट के यात्रियों को प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगा प्रवेश..

News Image

Patna :-प्रयागराज में महाकुंभ मेले में जाने के लिए अब यात्रियों को हर हाल में टिकट खरीदना होगा क्योंकि रेलवे ने अब बिना टिकट वाले को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने को रोक लगाने का फैसला किया है. इस अभियान से रेलवे को भीड़ में कुछ कमी होने की उम्मीद लग रही है.

 बताते चल रहे हैं कि ट्रेनों में भीड़ काफी चल रही है और इनमें से अधिकांश बिना टिकट के ही जा रहे हैं बिना टिकट वाले जनरल बोगी के साथ ही रिजर्वेशन और एक बोगी में भी सफर कर रहे हैं.. दानापुर के डीआरएम ने बक्सर स्टेशन पर कुछ महिलाओं से जब टिकट के बारे में पूछा था तो महिला यात्रियों ने कहा था कि मोदी जी ने ही रेलवे में प्रयागराज जाने के लिए फ्री कर दिया है, पर डीआरएम ने कहा था इस तरह की बात नहीं है. उचित यात्रा टिकट लेकर ही ट्रेन में यात्रा करें. वही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और बिहार के मुख्य सचिव समेत और अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और इसमें फैसला लिया गया कि स्टेशन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रेलवे के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी मदद करेगी. इसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर डीएम और एसपी पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और रेलवे का अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित इंतजाम का निर्देश दे रहे हैं. अब रेलवे प्लेटफार्म पर प्रवेश करने के दौरान यात्रियों से टिकट मांगा जा रहा है. वहीं सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी, एसडीआरएफ और अर्धसैनिक बलों की सहायता ली जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image