Join Us On WhatsApp

अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...

अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...

Now teachers will become bus conductors
अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया दौरा पर आ रहे हैं। PM के आगमन की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। PM के आगमन को लेकर एक तरफ जहां NDA के सभी घटक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ प्रशासनिक तैयारी भी जोरों पर है। इस बीच एक सरकारी आदेश ने पूरे इलाके समेत बिहार भर में हलचल बढ़ा दी है। दरअसल एक अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी के सभास्थल पर जीविका कर्मियों को लाने और वापस ले जाने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जीविका कर्मियों के सभास्थल पर आने जाने के दौरान प्रत्येक बसों में एक एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। आदेश का यह पत्र सामने आने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में भी चर्चा तेज होने लगी है। दरअसल पूर्णिया में PM के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। 

यह भी पढ़ें    -    वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व से बाहर निकला बाघ, महिला को बनाया...

इसी तैयारी के बीच बनमनखी के अंचलाधिकारी ने बनमनखी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र लिख कर जानकारी दी है कि कार्यक्रम में जीविकाकर्मियों को बस से भेजा जा रहा है। उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए सभी बसों में एक एक सरकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जानी है ऐसे सभी बसों में एक एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया जाये। बनमनखी अंचलाधिकारी का यह पत्र सामने आने के बाद तरह तरह की चर्चाएँ होने लगी है साथ ही राजनीतिक गलियारे में भी विपक्ष को एक मौका मिल गया है। पत्र में बनमनखी के अंचलाधिकारी ने बनमनखी के BEO को लिखा है कि प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर 200 बसों में जीविका कर्मियों को सभा स्थल पर भेजा जाना है। उन्हें सुरक्षित सभा स्थल तक ले जाने और वापस लाने के लिए प्रत्येक बस में एक सरकारी कर्मी के रूप में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अतः आप अपने स्तर से सभी शिक्षकों को निर्देश दें।

यह भी पढ़ें    -    कल होगी BPSC 71वीं PT परीक्षा, आयोग ने कर ली है चाक चौबंद व्यवस्था, पढ़ लें गाइडलाइन्स...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp