Join Us On WhatsApp

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में अब NRC और CAA के मुद्दे पर शुरू हुआ वार और पलटवार..

Now the attack and counter-attack has started on the issue o

Ranchi :- झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में अब NRC और UCC के मुद्दे पर बीजेपी और झामुमो के बीच बर पलटवार शुरू हो गया है. आज चुनाव प्रचार को लेकर झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यहां भी उनकी सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता(UCC ) लागू की जाएगी, वही अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां UCC और NRC लागू नहीं होगी.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ''समाज को तोड़ने की सोच रखने वाली बीजेपी की कोई दाल गलने नहीं दिया जाएगा. झारखण्ड में सिर्फ CNT/SPT/PESA चलेगा. कोई UCC और NRC नहीं चलेगा.''

कभी एनआरसी तो कभी यूसीसी लगाने की बात करते हैं. हमने भी कहा है कि यहां यूसीसी और NRC की कोई बात नहीं होगी. यहां सिर्फ बात होगी तो  छोटानागपुर काश्तकारी (CNT), संथाल परगना काश्तकारी (SPT) या PESA कानून की बात होगी. कैसे देश को तोड़ो, कैसे देश और समाज को बांटो. इनका यही कार्य होता रहता है. ये लोग जहर उगल रहे हैं और उन्हें आदिवासियों, मूल निवासियों, दलितों या पिछड़े समुदायों की कोई परवाह नहीं है.''

इसके साथ ही सीएम सोरेन ने बीजेपी की तुलना 'सूखते हुए पेड़' से की और उसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.

इससे पहले झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,'हमारी सरकार झारखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी, लेकिन आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा. हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार यह झूठा प्रचार कर रही है कि समान नागरिक संहिता आदिवासी अधिकारों, संस्कृति और संबंधित कानून को प्रभावित करेगी.''

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp