पटना: बीते दिनों नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान महिला चिकित्सक के चेहरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हिजाब हटाये जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में एक तरफ देश में सियासत शुरू हो गई तो दूसरी तरफ यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय बन गया और उन्हें पाकिस्तान से धमकी भी मिली है। पाकिस्तान से मिली धमकी को बिहार पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है और अब सीएम नीतीश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ख़ुफ़िया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर बिहार के डीजीपी और एसएसजी के एडीजी ने बैठक की और मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे की समीक्षा की। इस दौरान सीएम के सुरक्षा को लेकर नया प्रोटोकॉल भी लागू किया गया है। अब सीएम की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह (SSG) को हाई अलर्ट किया गया है साथ ही यह निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कार्यक्रम में सिर्फ चुनिन्दा और हाई प्रोफाइल लोग ही सीएम के आसपास जा सकेंगे। आम जनता या अज्ञात लोग अब मुख्यमंत्री के आसपास जा भी नहीं सकेंगे।
यह भी पढ़ें - गया जी का दिलबर खान के कारनामे किसी टारजन से कम नहीं, बिजली की गति से दौड़ के साथ ही दांत से...
बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिली है कि असामाजिक और आपराधिक तत्व हिजाब प्रकरण का फायदा उठा कर मुख्यमंत्री को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके मद्देनजर पटना समेत सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है। राज्य में मुख्यमंत्री के दौरे और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी साथ ही पुलिसकर्मियों को साडी वर्दी में भी तैनात किया जायेगा।
बता दें कि हिजाब प्रकरण के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तरह तरह की धमकियां दी जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक डॉन ने भी मुख्यमंत्री से माफ़ी मांगने की मांग की और माफ़ी नहीं मांगने की स्थिति में अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है। हालांकि इस मामले में अब बिहार पुलिस और एसएसजी सतर्क हो गई है और मुख्यमंत्री के सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। अब मुख्यमंत्री के आवास समेत उनके काफिले को विशेष सुरक्षा घेरा में रखा जायेगा।
यह भी पढ़ें - MP के खेल अकादमी में बिहार के खिलाड़ियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें होंगी आरक्षित, बिहार में भी होगा अभूतपूर्व...