Join Us On WhatsApp

अब हम सब अनंत सिंह बन कर लड़ें चुनाव, जेल जाते ही ललन सिंह ने संभाल लिया मोकामा की कमान, कहा...

अब हम सब अनंत सिंह बन कर लड़ें चुनाव, जेल जाते ही ललन सिंह ने संभाल लिया मोकामा की कमान, कहा...

Now we all should fight the elections like Anant Singh.
अब हम सब अनंत सिंह बन कर लड़ें चुनाव, जेल जाते ही ललन सिंह ने संभाल लिया मोकामा की कमान, कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव अब दिलचस्प हो गया है। जदयू और जन सुराज प्रत्याशी के काफिले के भिड़ंत और दुलारचंद यादव की मौत के बाद पूरा समीकरण बदला हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अनंत सिंह की अनुपस्थिति में अब केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोकामा का कमान अपने हाथों में ले लिया है। सोमवार को ललन सिंह मोकामा विधानसभा क्षेत्र में अनंत सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। 

यह भी पढ़ें   -   बड़े भाई के विरुद्ध तेजस्वी ने किया चुनाव प्रचार तो तेज प्रताप ने कहा 'नादान', कहा 'पार्टी और परिवार से बड़ा तो...'

मोकामा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कानून अपना काम निष्पक्षता से कर रही है। उन्होंने कहा कि मोकामा का कांड साजिश का एक हिस्सा है और जदयू प्रत्याशी को साजिश के तहत फंसाया गया है। इस संबंध में पुलिस गहनता और निष्पक्षता से जांच कर रही है और जल्द ही सबकुछ सामने आ जायेगा। घटना सामने आने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी कार्रवाई की। हमने कानून का सम्मान किया है और अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनकी अनुपस्थिति में हमने अब मोकामा का कमान संभाल लिया है। अब हम सब का दायित्व है कि हमलोग अनंत सिंह बन कर चुनाव लड़ें। 

ललन सिंह ने कहा कि सब लोग एक बात गांठ बांध लें कि जब तक अनंत सिंह बाहर थे तब तक हमारी जिम्मेवारी कम थी लेकिन अब वह जेल चले गए हैं तो हमारी जिम्मेवारी बढ़ गई है। आपलोग भी अपनी जिम्मेवारी को समझिये और अनंत सिंह बन कर चुनाव लड़िये।

यह भी पढ़ें   -   बक्सर में मनोज तिवारी के साथ घट सकती थी मोकामा जैसी घटना, पुलिस ने 6 को दबोचा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp