पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में A ग्रेड नर्सों ने हड़ताल कर दिया है। नर्स अपनी मांगों को लेकर एक जुट हो कर सरकार विरोधी नारे भी लगा रही हैं और सरकार से पानी मांगों को पूरी करने की मांग कर रही हैं। नर्सों ने बताया कि वे लोग पुरानी पेंशन योजना और सेवानिवृत्ति के लिए 70 वर्ष आयु की स्वीकृति देने की मांग कर रही हैं। नर्सों ने बताया कि वे लोग पहले कॉन्ट्रैक्ट आधारित थी लेकिन करीब दस वर्ष पहले उनका सरकारीकरण कर दिया गया। नर्सों ने बताया कि नई पेंशन स्कीम के तहत उनकी पेंशन 2 से चार हजार रूपये बन रहा है जिससे जीवन यापन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम राज्य और केंद्र की सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारे लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश की एक और बड़ी घोषणा, अब इन महिलाओं को दे दी बड़ी सौगात...
इसके साथ ही हमारी सेवा अवधि 70 वर्ष की जाये। जब डॉक्टरों की सेवा अवधि 67 वर्ष की गई, डॉक्टर 67 वर्ष की उम्र तक ऑपरेशन कर सकते हैं तो हम क्या नर्सिंग सेवा नहीं दे सकते। ऐसा क्या है कि सिर्फ डॉक्टर ही ओल्ड इस गोल्ड हो सकते हैं तो फिर नर्स क्यों नहीं। इसके साथ ही नर्सों ने हेल्थ कार्ड की मांग भी की और कहा कि हमलोगों ने कोरोना जैसी महामारी में भी हमलोगों ने अपनी जान दांव पर लगा कर काम किया। बिहार में पुलिस को वर्ष में 13 महीने का वेतन दिया जाता है, हमलोग भी एमरजेंसी सेवा में हैं तो हमें भी 13 महीने का वेतन दिया जाये। हमलोग 10 वर्षों तक इंतजार किये कि सरकार हमारे लिए भी कुछ करेगी लेकिन अब तक हमें सिर्फ नजरअंदाज किया गया। नर्सों ने बताया कि हमलोग सिर्फ PMCH में नहीं बल्कि पूरे बिहार की नर्स कार्य बहिष्कार किया जायेगा। डॉक्टर लोग ज्यादा बोलते हैं तो उनकी मांग एक दिन में मान ली जाती है लेकिन हमलोग 4 दिन से सड़क पर बैठे हैं हमारी मांग अब तक नहीं सुनी जा रही है।
यह भी पढ़ें - कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, आधे दर्जन घरों में छापेमारी, एक को लिया हिरासत में...
पटना से विशाल कुमार की रिपोर्ट