Daesh NewsDarshAd

हाय रे किस्मत ! बड़ी वाली शादी से पहले प्रेमी के साथ भाग गई, और छोटी वाली से शादी करने से पुलिस ने रोक दिया..

News Image

Patna - काफी खोजबीन के बाद राजधानी पटना के एक युवक को शादी के लिए दुल्हन मिली, दोनों परिवार की तरफ से देखा सुनी भी हुई और शादी की तिथि भी फिक्स की गई पर शादी से ठीक पहले होने वाली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई उसके बाद निराश दूल्हा एवं उसके परिवार वालों ने फरार हुई लड़की की छोटी बहन से शादी करने का दबाव डाला तो मजबूर लड़की के पिता राजी हो गए पर शादी के ठीक पहले पुलिस की एंट्री हो गई और पुलिस ने इस होने वाले शादी को रुकवा दिया, क्योंकि दूसरी लड़की नाबालिग थी और वह अभी महज पांचवी क्लास में पढ़ती थी जबकि शादी करने वाले युवक की उम्र करीब 35 साल थी. पुलिस ने दोनों परिवार को चेतावनी देते हुए बॉन्ड भरवाया है.

 यह मामला राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है.मिली जानकारी के अनुसार  फुलवारीशरीफ पुलिस ने एक 12 साल की बच्ची की शादी 35 साल के आदमी से होने से पहले ही रोक दी,  क्योंकि मामला बाल विवाह का था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं, मेहंदी भी लग गई थी और बारात का इंतजार था। आज  शादी होनी थी लेकिन लड़की की बड़ी बहन की शिकायत पर महिला थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस नाबालिक शादी को रुकवा दिया.

 दरअसल इस युवक की शादी पहले पुलिस को फोन करने वाली लड़की से ही दोनों परिवार की रजामंदी से तय हुई थी,लेकिन शादी की तिथि से पहले ही लड़की ने अपने प्रेमी से विवाह कर लिया. उसके बाद लड़के एवं उसके परिवार वालों ने लड़की के परिवार वालों से अपनी दूसरी बेटी से ब्याह करने का दबाव डाला, इसके बाद लड़की के परिवार वाले शादी के लिए तैयार हो गए थे और आज शनिवार को शादी की रस्म होनी थी. इसकी जानकारी बड़ी लड़की को मिली और उसने शादी से एक दिन पहले ही पुलिस को अपनी छोटी बहन के बाल विवाह के बारे में सूचित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की और शादी को रुकवा दिया.

इस सम्बन्ध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के माता-पिता से बॉन्ड भरवाया गया है कि जब तक वह बालिग नहीं होगी, तब तक शादी नहीं करेंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image