Daesh NewsDarshAd

24 अप्रैल को पिपरावासियों को मिलेगी सौगात, PM मोदी पहली ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी..

News Image

Supaul :- चुनावी साल में पिपरा वासियों के लिए खुशीखबरी है। 24 अप्रैल से नवनिर्मित पिपरा सुपौल रेलवे खंड के बीच परिचालन शुरू हो जाएगा. इसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना करेंगे. पिपरा से सहरसा स्टेशन के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी.

 बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं और वह यहीं से बिहार की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. तैयारी का जायजा लेने के लिए  DRM विनय श्रीवास्तव पीपरा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने नव निर्मित पीपरा रेलवे स्टेशन और नई रेल ट्रैक का निरीक्षण किया है। इस मौके पर DRM विनय श्रीवास्तव ने कहा कि आज निरीक्षण किया गया है, 24 अप्रैल से पीपरा और सहरसा के बीच सुपौल होते हुए ट्रेन चलेगी। जिसका उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी ऑन लाईन करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी एक ही ट्रेन पीपरा से सहरसा के बीच चलेगी। जाहिर है 24 तारीख को पीपरा में पहली बार ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिससे पीपरा वासियों में खुशी की लहर है। 

रिपोर्ट= अमरेश कुमार, सुपौल

Darsh-ad

Scan and join

Description of image