Join Us On WhatsApp

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर कटिहार के पांच जोड़ दिव्यांगों ने शादी कर जीवन की नई शुरुआत की..

On International Disabled Day, five couples from Katihar got

Katihar - अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर  कटिहार के 10 दिव्यांगों ने अपने जीवन की नई शुरुआत की. सामाजिक सहयोग से पांच जोड़े दिव्यांगों की धूमधाम से शादी कराई गई. इन्हें अपने परिवार के साथ ही कई वीवीआईपी लोगों का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भी मिली.

कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के द्वारा सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 5 जोड़ी दिव्यांग वर-वधु विवाह के बंधन में बन गए। इस मौके पर पूरी रीति रिवाज के साथ विवाह के आयोजन में स्थानीय लोग इस अनोखे विवाह में बाराती के तौर पर शामिल हुए और बड़े ही धूमधाम के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

इस मौके पर बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमणी,डॉ0 आभा कुमारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर दिव्यांग विवाह का आयोजन 10 सालों से लगातार किया जा रहा है जिसमे स्थानीय समाजसेवियों का काफी सहयोग प्राप्त होता है,विवाह के बंधन में बंधने के बाद विवाहित जोड़े को आशीर्वाद के रूप में उपहार स्वरूप भेंट भी दिया जाता है। 

5 जोड़ा वर वधु में आशा संग सुराज,संजीता संग बादर,खुसबू संग श्यामलाल,मरागम्य संग दिलखुश और पतासी संग गौतम का विवाह संपन्न कराया गया।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp