Nawada :-वसंत पंचमी के अवसर पर नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया डैम के समीप श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है,जहाँ बिहार और झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन पहुँचते हैं और लाल ध्वज लेकर दुर्गम रास्तों को पार करते हुए बाबा के आश्रम पहुँचते है,और मन्नत माँगकर वर्षों से चली आ रही परम्परा को निभाते हैं। इस साल भी बसंत पंचमी के अवसर पर काफी संख्या में युवा युवती और अन्य लोग इस आश्रम में पहुंचे. यह आश्रम पहाड़ के ऊपरी हिस्से में अवस्थित है, यह प्रकृति की गोद में है, और यहां का दृश्य काफी मनोरम दिखता है.ऊपर चढ़ने के बाद आसपास का पूरा इलाका दिख जाता है, यही वजह है कि यहां आने वाले सभी लोग काफी आनंद का अनुभव करते हैं.
इसको लेकर रामायण में भी चर्चा है, और ऐसी मान्यता है कि राजा दशरथ को संतान प्राप्ति के लिए बाबा श्रृंगी ऋषि के द्वारा पुत्रयेषु यज्ञ सम्पन्न कराया गया था।जिसके बाद राजा दशरथ को संतान की प्राप्ति हुई थी।तब से भक्तजन संतान की चाह में बाबा श्रृंगी ऋषि पहाड़ पर चढ़ाई कर संतान प्राप्ति के लिए मन्नत माँगते हैं और संतान प्राप्ति के बाद सपरिवार बाबा श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुँचकर मुंडन संस्कार करते हैं, साथ ही दूर दराज से युवक युवती एवं अन्य लोग भ्रमण करने के लिए भी आते हैं. आये भक्तजनो को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए मेला में सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाते हैं.
नवादा से हिमांशु की रिपोर्ट