नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक बार फिर से बिहार में सुशासन की सरकार चलाने का दावा तो किया ही, पूरा NDA बिहार में अपराधियों का सफाया करने की बात कर रहा है। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण करने पैतृक गांव हरनौत के कल्याण बिगहा पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था लेकिन बिहार के अपराधियों ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को बड़ी चुनौती दी और दिनदहाड़े हथियार के बल पर आपराधिक घटना को अंजाम दे दिया।
एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश के आगमन को लेकर पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर था तो दूसरी तरफ बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से तीन लाख रूपये लूट लिए। घटना नालंदा के परबलपुर बाजार की है जहां अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को गोली मारने की धमकी दे कर तीन लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया और आराम से भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पटना पहुंचते ही एक्शन में दिखे तेजस्वी, अपने सरकारी आवास पर नेताओं को किया तलब...
घटना के संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक रामाशीष प्रसाद उर्फ़ छोटे यादव ने बताया कि सुबह में उन्होंने बैंक से तीन लाख रूपये निकाले और लेकर अपने सीएसपी पर पहुंचे और जैसे ही दरवाजे पर आये, पहले से खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बदमाशों के इशारे को अनसुना कर आगे बढने की कोशिश की ही थी कि बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दी और रूपये से भरा बैग छीन लेकर भाग निकला। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बदमाश पहले मौके की रेकी कर चुके थे और वे लगातार फोन से किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच सीएसपी संचालक वहां पहुंचे जिसे उन्होंने लूट लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फूटेज ही खंगाल रही है साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था ताकि कोई उन्हें पहचान नहीं सके।
यह भी पढ़ें - दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव ने फिर मीडिया बनाई दूरी, RJD में चल रही समीक्षा बैठक पर भी...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट