Join Us On WhatsApp

एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ गंगा नदी का कहर, कटाव की वजह से 100 से अधिक घर नदी में समाया

एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ गंगा नदी का कहर, कटाव की वजह से 100 से अधिक घर नदी में समाया

On one side there is cold and on the other side there is the
एक तरफ ठंड तो दूसरी तरफ गंगा नदी का कहर, कटाव की वजह से 100 से अधिक घर नदी में समाया- फोटो : Darsh News

कटिहार: बिहार में एक तरफ ठंड परेशानी का सबब बना हुआ है तो दूसरी तरफ कटिहार में गंगा नदी भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कटिहार में गंगा नदी में भीषण कटाव जारी है जिसकी वजह से कम से कम 100 से अधिक घर नदी में समा चुका है जबकि स्कूल समेत कई अन्य घर और भवन भी इसकी जद में है और कभी भी पानी में समा सकते हैं। कटिहार के मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत में गंगा में लगातार हो रहे कटाव से कई घर गंगा में समा चुके है जिस कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गंगा नदी में हो रहे कटाव से स्थिति इतनी भयावह है कि प्राथमिक विद्यालय बबरबन्नी, प्लस टू उच्च विद्यालय मदारीचक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदारीचक और बिहार पंचायत सरकार भवन सब महज 100 से 200 मीटर की दूरी पर गंगा के मुहाने पर खड़ा हैं और धीरे धीरे कटाव की जद में समाता जा रहा है। मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत में कटाव के कारण यहां हर दिन लोग डर के साए में जी रहें है। कटाव क्षेत्र के दौरे पर निकले मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने पिछले विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा उठाया था और इस शीतकालीन सत्र में भी सरकार से सवाल किया है। 

बिहार सरकार ने विधानसभा में कहा है कि कटाव पर नजर है और जल्द कार्रवाई होगी। पहले भी गंगा कटाव रोकने के लिए 15 करोड़ रुपये की योजना का एस्टीमेट भेजा गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कटाव स्थल को अविलंब चिन्हित कर ठोकर निर्माण कराया जाए, ताकि बचे हुए घर, स्कूल और सरकारी भवन को बचाया जा सके। वही स्थानीय लोगों में महेश्वरी मंडल, मिथिलेश कुमार यादव, बुचो देवी, फूलेन सहनी सहित ग्रामीणों ने बताया है कि कटाव होने से लोगो का घट कटाव में विलीन होता जा रहा है। हमलोगों को रहने के लिए घर चाहिए, कटाव से बचाव के लिए व्यवस्था की जाए ताकि जो अभी कटाव के करीब है उससे से बचाया जा सके।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp