Join Us On WhatsApp

लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर राज्यपाल और CM नीतीश समेत कई गणमान्य ने दी श्रद्धांजलि..

On the death anniversary of Iron Man Sardar Patel, many dign

Patna- देश के प्रथम गृह मंत्री  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.पटेल चौक चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में  आयोजित समारोह में राज्यपाल  राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री  जनक राम, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री  विक्रम कुंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp