Desk- दीपावली की रात हरेक गांव और शहर जगमगाता नजर आया पर इस दीपावली की रात में बिहार के कई जिलों में आग लगने की घटना हो गई जिसमें दर्जनों लोग झुलस गए और लाखों का नुकसान हो गया, कई जिलों में मौके पर फायर ब्रिगेड की तैयारी फेल होती दिखी.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय,औरंगाबाद मोतिहारी, मधेपुरा और गया समेत अन्य जिलों में दीपावली की रात में विभिन्न वजहों से आग लगने की घटना हुई है.
औरंगाबाद जिले में दीपावली की रात अलग-अलग जगह आग लगने की घटना हुई जिसमें करीब 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सबसे भयानक स्थिति मुजफ्फरपुर में देखी गई जहां जिले के कटरा थाने के धनौर गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से 18 घर चपेट में आ गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. बच्चों और मवेशियों को काफी मशक्कत के बाद बचाया जा सका.
आग लगने की घटना बेगूसराय जिले में भी हुई जहां वीरपुर थाना के मुजफ्फरा बाजार में एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गई जिसकी वजह से दुकान में काफी क्षति ती हुई, आग बुझाने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी ही खत्म हो गया जिससे स्थानीय लोगों ने काफी नाराजगी दिखी, वहीं पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई जिसमें 15 लाख से ज्यादा के सामान की क्षति हुई. मधेपुरा जिले में दीपावली की रात बिस्कुट और कुरकुरे की थोक दुकान में आग लग गई जिसके वजह से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
आग लगने की घटना गया जिले में भी हुई जहां थर्माकोल और प्लास्टिक के कप प्लेट के दुकान में भीषण आग लग गई. मुफस्सिल मोड पर हुई इस आग लगने की घटना से काफी नुकसान हुआ वही फायर ब्रिगेड को इस आग पर कब आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.