Join Us On WhatsApp

छठ के अवसर पर पूर्णिया और सिमांचल की ख़ुशी हुई दोहरी, लोगों ने कहा...

छठ के अवसर पर पूर्णिया और सिमांचल की ख़ुशी हुई दोहरी, लोगों ने कहा...

On the occasion of Chhath, the happiness of Purnia and Simac
छठ के अवसर पर पूर्णिया और सिमांचल की ख़ुशी हुई दोहरी, लोगों ने कहा...- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: बिहार में चुनावी माहौल है और सभी पार्टियां एक से एक घोषणाएं कर रही हैं और इस बीच पूर्णिया समेत सिमांचल के लोगों को छठ पर्व के अवसर पर डबल तोहफा मिला है। अब पूर्णिया देश के चार बड़े मेट्रोपोलिटन शहरों से जुड़ गया है। पहले पूर्णिया से कोलकाता और अहमदाबाद से सीधी उड़ानें थी लेकिन रविवार को एकसाथ दिल्ली और हैदराबाद से सीधी उड़ान मिल गई है। पूर्णिया को दो नई फ्लाइट मिलने से पूरे क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की सीमा नहीं रही। पूर्णिया एयरपोर्ट से रविवार से एयर इंडिगो ने दिल्ली और हैदराबाद की दो सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है।

रविवार की सुबह दिल्ली से 10:50 बजे रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट 12:50 बजे पूर्णिया पहुंची और फिर पूर्णिया से वापस 01:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके साथ ही हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट 02:25 बजे पूर्णिया पहुंची और फिर वापसी में 03:25 बजे रवाना हुई। दो नई फ्लाइट शुरू होने से पूर्णिया समेत सिमांचल के लोगों में ख़ुशी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें    -    सगे भाई को था फंसाना था तो दे दी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन..

 दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे लोगों ने बताया कि यह एक सपने जैसा है कि मैं दिल्ली से सीधे पूर्णिया पहुंच सकता हूँ। इसी तरह हैदराबाद से पूर्णिया पहुंचे लोगों ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की। अब पूर्णिया एयरपोर्ट नई दिल्ली और हैदराबाद से जुड़ते ही देश की चार मेट्रोपोलिटन शहर कोलकाता और अहमदाबाद से जुड़ गया। वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि अब प्रतिदिन पूर्णिया से 5 फ्लाइट उड़ान भरेगी जिससे पूर्णिया समेत सिमांचल के लोगों को बहुत फायदा होगा।

यह भी पढ़ें    -    चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे CM, पैर छू कर लिया आशीर्वाद...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp