Desk-, दीपावली के धनतेरस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. इन सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड देने का शुभारंभ कर रहे हैं. इस योजना के तहत, हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है।
सबसे बड़ी बात है कि इस योजना में 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए किसी तरह की कोई शर्त नहीं रखी गई है यानी इसमें अमीर और गरीब का फैसला खत्म कर दिया गया है. आय, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पहले से मौजूद बीमारियों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। देश में करीब 6 करोड़ लोग 70 साल से अधिक उम्र के हैं। इन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।इस योजना में पुरानी बीमारियां, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाओं का खर्च भी शामिल है।
अभी तक 35 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड योजना से जुड़े हैं. 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ने के बाद लोगों की संख्या 40 करोड़ पार हो जाएगी.