Daesh NewsDarshAd

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुल्तानगंज समेत बिहार के विभिन्न गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़..

News Image

Desk- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना समेत विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भी राज सुबह से ही लगी हुई है. इस अवसर पर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. सुरक्षाकर्मी और एसडीआरएफ की टीम को जगह-जगह तैनात किया गया है.भागलपुर के सुलतानगंज  अजगैविनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से भक्तों की भीड़ गंगा स्नान करने के लिए उमड़ी है|

बताते चले कि कार्तिक माह में महिलाएं एक माह तक बिना लहसुन प्याज खाए सुर्य उदय से पहले स्नान कर पूजापाठ करती है और आज के दिन कार्तिक पूर्णिमा होने पर गंगा में डुबकी लगाकर फल प्रसाद चढ़ाते हुए उत्तर वाहनी गंगा में दीप प्रज्ज्वलित करती है जो ऐसा करने से कार्तिक भगवान सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है.यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. आज शिव भक्त  महिलाओं की भीड अधिक देखी जा रही है खासकर कुमारी कन्या ज्यादा यह पर्व करती है जिससे अपने मन पसंद वर की प्राप्ति होती है.आज का दिन शुभ होने पर शिव भक्त अपने अपने बच्चों का मुंडन कार्यक्रम गंगा घाट पर करते हुए देखे गए |इसको लेकर गंगा घाट, चौक बाजार, कृष्णगढ़ सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा एंव अंचल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम, नाव की व्यवस्था, बेरिकेंटिंग की व्यवस्था की गई है | 

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image