Bhagalpur :- माघी पूर्णिमा को लेकर प्रयागराज महाकुंभ समेत बिहार के कई गंगा घाटों पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है.
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में भी गंगा स्नान करने वालों की काफी भीड़ अहले सुबह से ही लगी हुई है.हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से अजगैबीनाथ धाम गुंजायमान हो रहा है.
अजगैबीनाथ धाम में माघी पूर्णिमा को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में लगाई डुबकी लगा रहे हैं. आज का दिन शुभ होने की वजह से बिहार और झारखंड के शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैबीनाथ मंदिर, बाबा भोलेनाथ,मईया पार्वती को गंगा जल चढ़ाते हुए जीवन सुख शांति की कामना कर रहे हैं,और हजारों कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर पूजा पाठ करते हुए देवघर स्थित बैधनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ,मईया पार्वती को जल चढ़ाने पैदल व वाहन से रवाना हुए.
नगर परिषद सुल्तानगंज के द्वारा गंगा घाट में बेरिकेडिंग नाव की व्यवस्था,सीओ रवि कुमार के द्वारा एसडीआरएफ टीम को गंगा घाट में लगाया गया था, थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल के द्वारा दोनों गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, अजगैबीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था,पुरे शहर में जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था लगाया गया है जिसमें ग्राम रक्षा दल, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस बल, महिला पुलिस बल,सैफ के जवानों को लगाया गया है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट