Desk:- वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा और आराधना धूमधाम से की जा रही है. मां सरस्वती को रिद्धि सिद्धि बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी के रूप में माना जाता है यही वजह है कि वसंत पंचमी के अवसर पर छात्र-छात्र एवं शिक्षण संस्थानों में सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है.
इस अवसर पर स्कूल कॉलेज एवं गली मोहल्ले में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है, और विशेष रूप से पूजा एवं आराधना की जाती है. पूजा में गाजर, शकरकंद, बेर एवं बुनिया का प्रसाद चढ़ाया जाता है और फिर उसे आम लोगों में बांटा जाता है. पूजा के दौरान छात्र-छात्रा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने किताबें कॉपी कलम रखकर आराधना करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने पीतांबर धारण करके मां सरस्वती का पूजन माघ शुक्ल पंचमी को किए थे उसके बाद से इसी दिन मां सरस्वती की पूजा करने की परंपरा बनी हुई है.