Join Us On WhatsApp

नव वर्ष के अवसर पर पटना जिला प्रशासन ने की है विशेष व्यवस्था, चप्पे चप्पे पर...

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पदाधिकारियों को नव वर्ष पर विशेष सतर्कता बरतने का दिया गया निदेश। जिला स्तर से वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मुख्य 104 स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकरियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है...

On the occasion of the New Year, the Patna district administ
नव वर्ष के अवसर पर पटना जिला प्रशासन ने की है विशेष व्यवस्था, चप्पे चप्पे पर...- फोटो : Darsh News

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पदाधिकारियों को नव वर्ष पर विशेष सतर्कता बरतने का दिया गया निदेश। जिला स्तर से वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मुख्य 104 स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकरियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, एसडीओ एवं एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। क्यूआरटी एवं स्पेशल मोबाइल टीम भी तैनात किया गया है। बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटेंः डीएम व एसएसपी ने पदाधिकारियों को दिया निदेश। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा सघन नदी गश्ती की जाएगी; नदियों में नाव के अनधिकृत परिचालन पर रोक; उल्लंघन करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात प्रबंधन तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम व एसएसपी

पटना: पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने पदाधिकारियों को नव वर्ष, 2026 के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया है। अधिकारियों को अफवाहों का त्वरित खंडन करने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने, स्पेशल मोबाईल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने तथा बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु थानाध्यक्षों एवं अनुमंडल  पुलिस पदाधिकारियों को सतत भ्रमणशील रहकर प्रभावी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात प्रबंधन तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

विदित हो कि नए साल के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन, पटना द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के निर्धारित मानकों के अनुसार वरीय दंडाधिकारियों के नेतृत्व में जिला स्तर से मुख्य 104 स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकरियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रमुख स्थलों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) भी तैनात किया गया है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, महिला बल तथा लाठी बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। फायर ब्रिगेड एवं अन्य आवश्यक तैनाती भी की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिरिक्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों यथा संजय गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गाँधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा। पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा न हो इसके लिए पिकनिक एवं अन्य भीड़-भाड़ स्थलों के आस-पास के फुटपाथ को सुगम एवं अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया है। अधिकारीद्वय ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोगों की महात्मा गाँधी सेतु होकर हाजीपुर से सटे दियारा क्षेत्र में जाने की संभावना रहती है। अतः महात्मा गाँधी सेतु पर भी यातायात परिचालन सुगम एवं सुचारू रखनेे हेतु पर्याप्त संख्या में बल को तैनात रखने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पटना शहर अन्तर्गत प्रमुख होटलों एवं क्लब में नव वर्ष के अवसर पर नागरिकों की काफी भीड़ होती है। इसके आलोक में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन गश्ती की जाएगी। इसके लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोग निजी नाव के द्वारा गंगा नदी के उसपार दियारा क्षेत्र में जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में दुर्घटना को रोकने के लिए गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगाया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के 163 के अंतर्गत परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा निर्गत है। आम जन की सुरक्षा हेतु नव वर्ष के अवसर पर 31 दिसम्बर, 2025 के पूर्वाह्न 6ः00 बजे से 01 जनवरी, 2026 के संध्या 06.00 बजे तक नदियों में किसी भी निजी बोट/नाव का बिना अनुमति परिचालन प्रतिबंधित है। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष इसका प्रभावी ढ़ंग से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा एवं गंगा नदी में निजी नाव/ मोटर बोट के परिचालन पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ दल के द्वारा सघन नदी गश्ती की जाएगी। नाव परिचालन पर रोक हेतु 04 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को आकस्मिकता की किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ के जवानों एवं गोताखोरों को तैनात रखने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी के निदेश पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में 02 एम्बुलेंस तथा भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों यथा इको पार्क, संजय गाँधी जैविक उद्यान गेट नं.-01 एवं 02, कुम्हरार खुदाई स्थल के पास, हनुमान मंदिर (पटना जंक्शन के पास), इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग तथा रोटरी गोलम्बर नियंत्रण कक्ष (दीघा) पर 01-01 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सक दल सहित प्रतिनियुक्त किया गया है। इको पार्क, सचिवालय, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, कुम्हरार पार्क, संजय गाँधी जैविक उद्यान, गाँधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क, इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग, पटना सहित प्रमुख स्थलों पर 01-01 क्यूआरटी तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। इनके विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्रवाई करेंगे तथा आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे। नव वर्ष के अवसर पर अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ के रास्ते मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहनों से तथा कलेक्टोरेट घाट से राजा घाट तथा भ्रद घाट से मित्तन घाट तक बाइकर्स गैंग अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस रास्ते को दिनांक 31.12.2025 से दिनांक 01.01.2026 की देर रात्रि तक वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने हेतु आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया है। जेपी गंगा पथ एवं रिवर फ्रंट के रास्ते पर पैदल गश्ती की जायेगी। इसमें पर्याप्त संख्या में फोर्स एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगेे।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्पेशल मोबाईल टीम द्वारा रात्रि में सघन गश्ती की जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। उनके द्वारा सुनिश्चित की जायेगी कि चेकिंग प्वायंट बनाकर देर रात्रि तक वाहनों की सघन चेकिंग थानाध्यक्षों के माध्यम से की जाए। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना तथा पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा पटना भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था का नियमित अनुश्रवण करेंगे। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी एवं नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना कोई भी व्यक्ति 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) एवं डायल 112 पर दे सकते हैं। जिला स्तर से इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विनम्रता परन्तु दृढ़तापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp