Daesh NewsDarshAd

होली के बहाने किन्नरों ने वैशाली के बिदुपुर थाने में लगाए ठुमके..

News Image

Hajipur- बिहार के वैशाली जिले के एक थाने में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। होली के मौके पर बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों ने थाने में जमकर धमाल मचाया।

बताते चलें कि आगामी 14 मार्च को होली का त्योहार है। इसी को देखते हुए किन्नरों का एक समूह स्थानीय बिदुपुर थाने पहुंचा, किन्नरों ने थाने में पहुंचते ही बधाई मांगनी शुरू कर दी। किन्नरों ने भोजपुरी गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई भोजपुरी गानों पर जोरदार प्रस्तुति दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। 

थाना परिसर में किन्नरों का यह अंदाज वाकई में देखने लायक था। उनके डांस ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। पुलिसकर्मियों ने भी किन्नरों के इस अनोखे अंदाज का स्वागत किया, और पुलिस कर्मियों ने भी अपने आप को रोक नहीं पाए और वे भी भरपूर आनंद लेते नजर आए, तो कुछ पुलिस वाले किन्नरों की डांस का वीडियो मोबाइल से बनाते दिखें।

होली की बधाइयां लेने पहुंचे किन्नरों ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने गए जिसमें - सोची सोची जिया हमरो - काहे घबराता ``दरोगा जी`` हो चार दिन पियवा बा नापाता - दरोगा जी हो चार दिन पियवा बा नापाता इसके अलावा "सैयां हमार हो नथुनिया पे गोली मारे" जैसे कई भोजपुरी गाने की प्रस्तुत किया।

हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image