Desk:- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में करोड़ों लोग अब तक स्नान कर चुके हैं, इस महाकुंभ के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके पार्टी बीजेपी के नेता विरोधियों पर अक्सर तंज कसते रहते हैं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को चैलेंज करते हुए धर्म की राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है.
झारखंड के जामताड़ा में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्म से बाहर समाज में अलग-अलग करने की कोशिश करते हैं,पर वे खुद महाकुंभ मेले में स्नान करेंगे और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को यह संदेश देंगे कि “धर्म के नाम पर राजनीति करना बंद करो.”
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि “मैं कुंभ स्नान करूंगा,अगर योगी आदित्यनाथ में हिम्मत है,तो मुझे रोककर दिखाएं.” मंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है और यह देश के लिए खतरनाक है. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि यूपी के सीएम योगी को बोल दो इरफान अंसारी आ रहा है. अगर हिम्मत है तो इरफान को रोक कर दिखाएं.