पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सियासी पारा हाई है। सभी नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि चुनाव प्रचार में बारिश बाधा जरुर बन रही है लेकिन इसके बावजूद नेता अलग अलग तरीके से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए जाते हुए भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह ने NDA की सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने खेसारी लाल यादव को लेकर भी बात की जबकि पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किये गए सवाल को टाल गए।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, दो थानाध्यक्ष हो गए सस्पेंड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई सामने...
पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव के जंगलराज को अच्छा कहने के बयान पर कहा कि आप 15 वर्ष पहले का बिहार देखिये और आज का देखिये। आपको खुद पता चल जायेगा कि दोनों बिहार में फर्क है या नहीं। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि बिहारी कहलाना गर्व की बात है पर पवन सिंह ने कहा कि बिल्कुल बिहारी कहलाना गर्व की बात है। मैं भी एक बिहारी हूँ और इस बात का मुझे गर्व है।
पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव के चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर कहा कि यह तो पार्टी का निर्णय है। पार्टी जैसा चाहेगी वैसा मैं करूंगा जबकि पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर सीधा सीधा कह दिया 'नो कमेंट्स'।
यह भी पढ़ें - कल पटना में रोड शो करेंगे PM मोदी, पहले चरण के मतदान के दिन भी रहेंगे बिहार में...