भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर खिलाड़ी विराट कोहली के फैन फॉलोइंग बढ़ते ही जा रहे हैं. अक्सर क्रिकेट ग्राउंड में किसी हरकत के कारण तो कभी अपने नए-नए लुक्स के कारण सुर्खियों में छा जाते हैं. वो क्रिकेट से बाहरी दुनिया में जो करते हैं वह एक ट्रेंड बन जाता है. उनका हेयरस्टाइल और दाढ़ी का लुक अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौथा टेस्ट मैच होना है. लेकिन, इससे पहले विराट कोहली का नया लुक चर्चे में छा गया है.
याद दिला दें कि वो विराट कोहली ही थे, जिन्होंने भारत में दाढ़ी वाले लुक का ट्रेंड सेट किया था. खैर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो तीन मुकाबलों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी एक-एक से बराबरी पर हैं. विराट कोहली का यह नया लुक शायद उनके लिए 'लक' साथ लेकर आए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने एक शतकीय पारी के अलावा कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया है. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार पारियों में सिर्फ 26 रन बनाए हैं. मौजूदा सीरीज में उन्होंने पांच पारियों में अब तक 31.50 के औसत से 126 रन बनाए हैं.
बता दें कि, विराट कोहली हाल ही मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला से बहस करते दिखे थे. दरअसल गुरुवार 19 दिसंबर के दिन विराट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे, तभी एक महिला उनका वीडियो बना रही थी. इससे विराट को गुस्सा आ गया और उन्होंने महिला से रिकॉर्ड की गई वीडियो और तस्वीरों को दिखाने के लिए कहा. कोहली ने आग्रह किया कि वो उनके परिवार की किसी भी तस्वीर को डिलीट कर दें. हालांकि उन्होंने अपनी अकेले की तस्वीर रखने की इजाजत भी दी.