आईपीएल के 18वें सीजन की आज से शुरूआत हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. खासकर आरसीबी और विराट कोहली को लेकर फैंस के बीच दीवानगी देखने के लिए मिल रही है. विराट कोहली की फैन फॉलोइंग कितनी है, यह किसी से भी छिपी नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर विराट कोहली के लिए क्रेज देखा जा सकता है.
बता दें कि, इस वीडियो को मनोहर मरप्पा नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फैंस का वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि, आज ईडेन गार्डेन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के दौरान फैंस की निगाहें विराट कोहली पर रहेंगी. आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने खूब रन बनाए हैं. अब तक ईडेन गार्डेन्स में विराट कोहली ने 13 मैच खेले हैं. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 मैच शामिल है. ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में विराट कोहली ने 37.10 की एवरेज और 130.18 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली ने 12 मैचों में 38.44 की एवरेज से 346 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक के अलावा 1 फिफ्टी शामिल है.