Daesh NewsDarshAd

गया में एक करोड़ से ज्यादा की रकम के साथ एक गिरफ्तार..

News Image

Gaya :-बिहार के गया में कोतवाली थाना की पुलिस ने एक करोड़ 6 लाख 28 हजार 900 अवैध रुपया के साथ एक युवक सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पीपरपाती में कुछ लोगों के द्वारा जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष, सिविल लाइन थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया। विशेष टीम के द्वारा पीपरपाती पहुंचकर किराए के मकान में रह रहे युवक के घर पर छापेमारी किया गया। 

इस दौरान छापेमारी करते हुए तलाशी लिया गया तो कमरे के अंदर से एक बैग एवं एक झोले से एक करोड़ 6 लाख 28 हजार ₹900 नोट बरामद किया। बरामद किया गया सभी नोट सही पाया। बरामद कैश के बारे में जब पूछताछ किया गया तो सही जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जब्ती सूची बनाकर युवक को आयकर विभाग पटना के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image