पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर इलाके में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर पटना सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि घटना के बाद कई थानों की पुलिस की टीम गठित कर जाँच शुरू की गई। पुलिस ने जाँच के दौरान गोली मारने के एक आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि यह मामला लव ट्रायंगल का है। युवक ने बताया कि एक युवती से वह दो वर्षों से प्यार करता था और उससे बातचीत करता था। वहीं युवती जख्मी युवक से पिछले 8 वर्षों से प्रेम प्रसंग में थी। आरोपी ने बताया कि वह अक्सर युवती को पुराने आशिक से दूर रहने के लिए कहता था लेकिन वह नहीं मानी, इसी वजह से युवती के नए आशिक ने पुराने आशिक को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें - पुलिस को देख पहले भागे फिर कर दिया हमला, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने...
मामले में सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने जाँच के दौरान घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया है साथ ही कई भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह शराब के धंधे में लिप्त है और इसी कमाई से उसने हथियार भी खरीदी थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें - ...तो उठा लिए जाते तेजस्वी और..., केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा 'यह वीडियो बता रहा है कि सुशासनी सरकार है...'
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट