Desk:- ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है और रिहाइसों इलाकों को निशाना बना रहा है.पाकिस्तान की अंधाधुंध फायरिंग में भारत का एक जवान लांस नायक दिनेश शहीद हुआ है, जबकि पांच सिख समेत 15 लोग की मौत हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के 32 वर्षीय लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए। दिनेश 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बारामूला में थी। 7 मई की सुबह पुंछ में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी का जवाब देते समय एक गोला उनके पास आकर फटा, जिसके विस्फोट में दिनेश और उनके पांच साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दिनेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वही बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से कई लाखों में नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की गई है. एक गुरुद्वारा को भी निशाना बनाया गया है जिसमें पांच सिख की मौत हो गई, वहीं अन्य 10 लोग भी मारे गए हैं, यानी कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे, इसमें आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया गया था, उसके बाद से पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रही है और आम लोगों को निशाना बना रही है.