पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार के बाद पहले लालू परिवार और अब पार्टी में कलह सामने आने लगा है। बुधवार को राजद कार्यालय के समक्ष दर्जनों की संख्या में लालू समर्थक जमा हुए और संजय यादव के विरुद्ध नारेबाजी की। समर्थक एक तरफ जहाँ लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तो दूसरी तरफ संजय यादव गो बैक, दलालों की अब नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगा रहे थे।
राजद कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय के समीप पहले मार्च किया और फिर संजय यादव के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव ने जिन्दगी भर संघर्ष कर गरीब गुरबों पिछड़ों की समाजवादी पार्टी स्थापित की और हमलोगों को हक दिलाया और आज हरियाणा का यह संजय यादव एंड कंपनी उनके संघर्षों पर पानी फेर रहे हैं। इनकी दलाली अब हमलोग नहीं चलने देंगे। संजय यादव को यहां से अब जाना ही होगा।
यह भी पढ़ें - नीतीश ही होंगे CM, NDA विधायक दल की बैठक में चुने गए नेता, कल लेंगे शपथ...
इस दौरान कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया कि संजय यादव को लाया किसने तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि चोर और दलाल को लाया नहीं जाता है बल्कि वे खुद ही घुसते हैं और हमारे नेता को उन्होंने गलत चीजें बोल कर बरगला कर पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। हमारे नेता कहते हैं कि बिहार को सिर्फ बिहारी चलाएंगे तो उसी तरह अब पार्टी में भी बिहारी ही बिहार को चलाएंगे हरियाणवी का यहां कोई जगह नहीं है।
यह भी पढ़ें - NDA विधायक दल की बैठक के बीच नीतीश कुमार से पहले राजभवन पहुंचे चिराग के जीजा, हलचल बढ़ी...