Join Us On WhatsApp

खुलेआम चली गोलियां, बाढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद

पटना के बाढ़ अनुमंडल में दिनदहाड़े अपराधियों ने दहशत फैला दी। खेत देखने जा रहे एक व्यक्ति पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Open firing, criminals' morale high in flood
खुलेआम चली गोलियां, बाढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद- फोटो : Darsh News

पटना: बाढ़ अनुमंडल से दिनदहाड़े हुई फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सकसोहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमा टाल में खेत देखने गए एक व्यक्ति पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गोरेलाल यादव नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरेलाल यादव रोज की तरह अपने खेत की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं। हमले में गोरेलाल को दो गोलियां लगीं, जिनमें एक गोली सिर में जबकि दूसरी गोली कंधे के पास लगी है। गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़े, जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें; अलाव की एक चिंगारी… और पल भर में सब कुछ राख!

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल घायल को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सकसोहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गांव के लोग सहमे हुए हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दरभंगा आते ही गरजे संजय सरावगी, लालू को बताया ‘बेऊर जेल का कैदी’


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp