SriNagar : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद श्रीनगर के हरवान इलाके के लिडवास क्षेत्र में 'ऑपरेशन महादेव' चलाया। इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को ढेर किया। वहीं सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से जुड़े हुए थे। साथ ही, ऐसी भी सूचना मिल रही है कि पहलगाम हमले में शामिल जिन तीन आतंकियों का स्कैच जारी किया गया था, शायद ये वही हैं। लेकिन दर्श न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को श्रीनगर के हरवान के लिडवास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। वहीं भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर भी पोस्ट डाला गया था कि, लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और तीन आतंकियों को सेना ने ढेर किया है।
वहीं, इस पूरे अभियान की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी। सूचना ये भी है कि, जैसे ही सेना के जवान संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर होने की खबर सामने आई है। ड्रोन के माध्यम से तीन शव देखे जाने की भी पुष्टि हुई है। बता दें कि, खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी है, क्योंकि और भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है।