Desk:- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की है. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीनों सेनाओं ने मिलकर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है जिसमें बड़े पैमाने पर आतंकियों को क्षति हुई है.
इसके बाद सेना और सत्ताधारी एवं विपक्षी नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने अपने बयान दिए हैं और सेना के इस अभियान की तारीफ की है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में लिखा है, "इंसाफ़ किया गया. जय हिन्द."
इससे पहले सेना के प्रवक्ता ने एक पोस्ट में लिखा, "प्रहाराय सन्निहिता:, जयाय प्रशिक्षिता: (हमले के लिए तैयार, जीत के लिए प्रशिक्षित)."
इस हमले के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "भारत माता की जय."
अमित शाह ने लिखा है सेना पर गर्व है
देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में लिखा है, "दुनिया को आतंकवाद के मुद्दे पर ज़ीरो टॉलरेन्स ज़रूर दिखाना चाहिए."
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट किया है, "जय हिन्द. जय हिन्द की सेना."
सेना के इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि "पाकिस्तान और पीओके से पैदा होने वाले आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए भारत की एक दृढ़ राष्ट्रीय नीति है. हम पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर गर्व करते हैं."
वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लिखा
"हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं. जय हिन्द."
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा जय हिंद जय इंडिया
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा पराक्रमों विजयेत
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रक्षा मंत्रालय के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, "जय हिन्द."
शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पोस्ट कर लिखा कि "हर माथे का सिंदूर मिटने ना देंगे, मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे. जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!"
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया X एक्स पर लिखा है, "हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट हैं."
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लिखा 'जय हिंद जय हिंद की सेना'
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट X पर वीडियो पोस्ट कर कहा है, "जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे. हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है."
जम्मू-कश्मीर में BJP नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि "आज जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें 9 जगहों पर स्ट्राइक की गई और इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है. यह एक बहुत अच्छा कदम है.जिस तरह से भारत और भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद को ख़त्म करने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाना है. हमें उम्मीद है कि भारत बड़ी कार्रवाई करेगा और आतंकियों का खात्मा करेगा."
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सेना के ऑपरेशन पर कहा है, "भारत की यह अडिग नीति होनी चाहिए कि पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवाद के सभी स्रोतों का पूरी तरह से सफाया किया जाए और यह नीति हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित से प्रेरित होनी चाहिए.यह समय एकता और एकजुटता का है. 22 अप्रैल की रात से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यह स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में राष्ट्र की कार्रवाई को लेकर सरकार को हमारा पूर्ण समर्थन रहेगा. कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है."
AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, "मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!"