Join Us On WhatsApp

गयाजी में पुलिस ने नष्ट किया 13 एकड़ में अफीम की फसल तो दरभंगा में 55 लाख का शराब जब्त, मादक पदार्थों के विरुद्ध...

गयाजी में पुलिस ने नष्ट किया 13 एकड़ में अफीम की फसल तो दरभंगा में 55 लाख का शराब जब्त, मादक पदार्थों के विरुद्ध...

Opium crop destroyed and liquor worth 55 lakhs seized in Dar
गयाजी में पुलिस ने नष्ट किया 13 एकड़ में अफीम की फसल तो दरभंगा में 55 लाख का शराब जब्त, मादक पदार्थों- फोटो : Darsh News

गयाजी/दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे का कारोबार लगातार जारी है। कई लोग अवैध तरीके से शराब समेत अन्य मादक पदार्थों का कारोबार बदस्तूर कर रहे हैं। हालांकि इस दिशा में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक तरफ गया जी में पुलिस अवैध रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया तो कई अन्य जिलों में अवैध शराब बरामद किया है। गयाजी के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करीब 13.07 एकड़ खेत में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया। 

इस दौरान गयाजी पुलिस ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया और लोगों से अपील की कि किसी भी मादक पदार्थ के उत्पादन, सेवन और बिक्री से दूर रहें। पुलिस ने लोगों को इससे होने वाले हानि के बारे में भी बताया और लोगों से आगे के दिनों में सामान्य जीवन जीने की अपील की।इसके साथ ही अफीम व्यवसायी और कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में भी जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -        BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, देख लें कब आएगी आपकी बारी...

मद्य निषेध विभाग ने जब्त किया 185 लीटर शराब

इसके साथ ही गया जी के डोभी पुलिस चौकी पर तैनात मद्य निषेध विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से करीब 185 अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झारखंड के चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र निवासी शैलेश कुमार सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने सभी शराब जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

दरभंगा में 55 लाख का शराब बरामद

इसके साथ ही दरभंगा जिला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में ट्रक के चालक ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर से शराब लेकर मधुबनी के फुलपरास जा रहा था। ट्रक में जब्त करीब 5500 लीटर शराब का बाजार मूल्य करीब 55 लाख रूपये बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और शराब तस्कर की पहचान करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -        STF के IG विनय कुमार अब संभालेंगे NIA की कमान, गृह विभाग ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए किया विरमित...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp