Daesh NewsDarshAd

पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना पति को पड़ा महंगा,प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड..

News Image

Desk - पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करना पति को महंगा पड़ गया और पत्नी के प्रेमी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी.. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर लिया है और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी प्रेमी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

 यह घटना भोजपुर जिले तीयर थाना क्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव की है. पुलिस ने 19 नवंबर को ही गोलगप्पा विक्रेता  श्याम बाबू शाह की हत्या का खुलासा कर लिया है.इस मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश में पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि महिला का प्रेमी मुन्ना यादव की तलाश जारी है.

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्यामबाबू साह रोज की तरह 19 नवंबर की सुबह ठेला लेकर गोलगप्पा बेचने कटाईबोझ गांव गया था. देर शाम वह घर लौट रहा था. उसी दौरान कटाइबोझ नहर के पास उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद श्यामबाबू साह के पिता गुप्तेश्वर साह के बयान पर दो नामजद सहित अन्य लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज गई थी. तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के सहारे कांड के खुलासे में पुलिस को सफलता मिली. हत्या के बाद पुलिस तकनीकी जांच से साक्ष्य जुटाने के प्रयास में लगी थी. घटना के दूसरे दिन हत्या का सुराग पाने के लिए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था. खोजी कुत्ता ने घटनास्थल पर गमछा को सूंघने के बाद कटाई बोझ स्थित एक दुकान पर जाकर रुक गया था. 

 मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि श्यामबाबू साह की पत्नी व गंगाधरडिहरी गांव निवासी आरोपित मुन्ना यादव के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर से दोस्ती हुई थी. मृतक इस प्रेम प्रसंग का विरोध करता था और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है जबकि उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image