Patna :- बिहार विधान मंडल में आज वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज बजट पेश कर रहे हैं इससे पहले विपक्षी दलों ने सदन के बाहर और अंदर जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मांगों लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए.
आऱजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार की सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। पिछले 20 साल से नीतीश कुमार कुर्सी पर बैठे हैं लेकिन बिहार के विकास के लिए न तो उनके पास कोई विजन है और ना ही कोई मिशन है। आखिर बिहार के युवाओं को वह नौकरी और रोजगार कब देने का काम करेंगे। बिहार की मां-बहनों को कब सम्मान मिलेगा।
अन्य विधायकों ने कहा कि बिहार में जो महंगाई है उससे गरीबों की कमर टूट गई है। आज दिव्यांग पेंशन मात्रा चार सौ रुपए हैं. इसे बढ़ाने की जरूरत है. वहीं सीपीआईएमएल के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उन्हें इस सरकार के बजट से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं है. चुनावी साल में यह लोक लुभावन बजट पेश करेंगे.