Daesh NewsDarshAd

बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों का जोरदार हंगामा, सदन के कार्यवाही स्थगित..

News Image

Breaking - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल के सदस्यों ने सदन के बाहर और अंदर जमकर हंगामा किया. इस वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी महागठबंधन के विधायक वेल में आकर वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. विपक्ष ने जमकर नारेबाजी भी की. विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक वापस लो का नारा लगाते हुए बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. रिपोर्टर टेबल जोर-जोर से थपथपाने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बताते चले कि इससे पहले आज विधानसभा परिसर में राजद के विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काली पट्टी और हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे थे जहां उन्होंने नीतिश सरकार पर जमकर हमला किया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image