Daesh NewsDarshAd

कटिहार के काढ़ागोला में रेलवे अंडरपास के साथ लिंक रोड के रूट का विरोध..

News Image

Katihar :- खबर कटिहार से है जहां रेलवे फाटक के साथ लिंक रोड नहीं बनाए जाने से लोग नाराज हैं, और इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

 बताते चलें कि कटिहार के काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के बगल मे रेलवे समपार फाटक 5B का निर्माण इन दिनो करवाया जा रहा है परन्तु निर्माण कार्य के साथ सही जगह लिंक रोड नही जोड़ने से सानिया लोग नाराज हैं. इसको लेकर स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि समेत तमाम लोगो ने लिंक रोड निर्माण कार्य के विरोध मे प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि 5B भीतरगामी पुल की मांग यहां के स्थानीय लोग काफी दिनो से कर रहे थे. इसकी वजह एक तरफ बरारी हॉट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तो दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय रेफलर हॉस्पिटल अंचल कार्यालय थाना बैंक रेलवे स्टेशन एफसीआई का गोदाम  और काढ़ागोला गंगा घाट है.

रेलवे फाटक अमुमन बंद रहने से आवागमन हमेशा बाधित रहता था और लोगो को काफी जरूरत पर भी घण्टो इंतजार करना पड़ता था। लगभग एक वर्ष पूर्व 5B समपार फाटक पर भीतर गामी पुल की स्वीकृति मिली.  नक्शा भी पास हुआ बाजार के तरफ यू सेप मे रोड घुमाकर भीतरगामी पुल मे लाया जा रहा और वही दूसरी तरफ सीधा निकालकर लिंक रोड पर मिलाया जा रहा है जबकि लोगो को आईडब्लु के द्वारा यू सेप ही बतया गया था  जहाँ सीधा रास्ता निकाल रहे है वहां एक निजी विद्यालय भी स्थित है और विद्यालय मे हजार से पन्द्रह सौ बच्चो की संख्या भी है लोगो का कहना है कि इधर भी यू सेप मे कर के लिंक रोड निकालने की बात कही गई थी लेकिन रोड को सीधा निकाला जा रहा है जिससे कभी भी बच्चो के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है और वही पर्याप्त जगह नही मिलने से बड़ी बाहन को घुमने मे भी दिक्कत होगी. बड़ी गाड़ी और एंबुलेन्स जाने मे असुविधा होगी और सामने विद्यालय के गेट होने के कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। वही उप मुख्य पार्षद अमन कुमार ने कहा यह नगर पंचायत हो चुका है धीरे-धीरे आबादी घनी होगी और सीधा रोड पर इस तरह से निकलने से घनी आबादी के कारण भी दुर्घटना घटेगी ।

 

 इस विरोध को देखते हुए थाना बिहपुर से आईडब्लयू तथा वरीय पदाधिकारी  एइएन भी स्थल निरीक्षण किया उन्हौने बजट का हवाला देते हुए मांग को गोल मटोल घुमा दिया और कहा कि आप लोग डीआरएम से बजट पास करवाए तभी यू सेप मे लिंक रोड को जोड़ा जा सकता है।

 स्थनीय लोग व जनप्रतिनिधि बरारी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद अमन कुमार एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती सरपंच रौनिया अमित कुमार मुखिया दक्षिणी भंडारतल इब्राहिम लक्ष्मीपुर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियो ने एक लिखित ज्ञापन भी पदाधिकारियो को सौंपा.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image