Patna News : बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल ही में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है । आपको बता दें कि, पहली बार रैंडमली तरीके से सबसे अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला किए जाने के विरोध में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विरोध मार्च निकाला है । पुलिसकर्मियों के परिजनों ने पुलिस मुख्यालय की तबादला नीति का विरोध किया । उनका कहना है कि, अन्य राज्यों में इस तरीके से ट्रांसफर की कोई नीति नहीं है । बिहार में भी आलाधिकारियों के ट्रांसफर में रेंडमाइजेशन का कोई तरीका नहीं है तो ऐसे में कांस्टेबल पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर क्यों किया जा रहा है । विरोध मार्च में शामिल महिलाओं ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर रेंडमाइजेशन तरीके से ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द करने की मांग की है ।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट