Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां हरिलाल स्वीट्स के मलिक को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी की शिकायत पर हरिलाल स्वीट्स के गोदाम में आयकर विभाग(IT) की टीम ने छापेमारी की.यह यह छापेमारी बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के वालदवीन स्कूल स्थित गोदाम में हुई. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम उस समय हैरान रह गई, जब उसे रुपये के जगह दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें मिली.बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस के अधिकारी सब-इंस्पेक्टर राणा सिंह ने बताया कि छापेमारी करने आई एजेंसी द्वारा पुलिस को शराब की सूचना दी गई छापेमारी के दौरान शराब की कुछ बोतलें बरामद की गई हैं.एक युवक जिसका नाम संदीप है उसे भी पुलिस हिरासत में ली है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.