सारण: राजधानी पटना के नजदीक सोनपुर में विश्व प्रसिद्ध पशु मेला का आगाज बीते 9 नवंबर को हो चुका है। हालांकि आचार संहिता लागू होने की वजह से मेले में अब तक राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति नदारद थी लेकिन अब सरकार के गठन और मंत्रियों के पदभार ग्रहण के साथ ही मेला में मंत्रियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनसे कुछ शिकायतें की जिसके बाद वे भड़क उठे और अधिकारियों की क्लास लगा दी।
दरअसल लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह सोनपुर मेला में अपने विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की कमी की शिकायत की जिसके बाद मंत्री भड़क उठे और गुस्से में अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 24 घंटे के अंदर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह एक घोर लापरवाही है और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें - 20 वर्षों बाद 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट करेगा भारत, इस शहर में होगा आयोजन...
इस दौरान मंत्री संजय सिंह ने कहा कि हम आपको 24 घंटे का समय देते हैं, मेले में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करें। कैसे क्या करना है उससे हमें मतलब नहीं लेकिन व्यवस्था होनी चाहिए। अगर यह काम आप 20-22 घंटे में कर लेते हैं तो मुझे ख़ुशी जरुर होगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने कल ही अपना पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद हम मेले का निरीक्षण करने पहुंचे थे तब यहां कुछ लोगों ने अव्यवस्था की शिकायत की। अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है और जो भी जरुरी सुविधाएं हैं 24 घंटे के अंदर बहाल की जाएँगी।
यह भी पढ़ें - किसके दम पर टिक पाई शराबबंदी? मंत्री के जवाब ने सबको चौंकाया! कह दी ऐसी बात कि...