Join Us On WhatsApp

नए वर्ष में PK के जन सुराज को लगा बड़ा झटका, रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी तो RCP सिंह भी...

विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने बड़े दावे किये थे जो परिणाम के वक्त फेल हो गए. अब नए वर्ष में उन्हें एक बड़ा झटका लगा है. भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री...

PK's Jan Suraj movement suffers a major setback in the new y
नए वर्ष में PK के जन सुराज को लगा बड़ा झटका, रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी तो RCP सिंह भी...- फोटो : Darsh News

पटना: नए वर्ष की शुरुआत होते ही रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने पार्टी छोड़ दिया है। रितेश पांडेय ने इस बात की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया के जरिये दी और लिखा है कि अब वे राजनीति से दूरी बनाने जा रहे हैं। वे जनता की सेवा करेंगे लेकिन किसी राजनीतिक दल से जुड़ कर नहीं बल्कि ऐसे ही।

रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक भावुक संदेश लिखते हुए जनता का भी आभार जताया और लिखा कि मैं जन सुराज से जुड़ कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। ईमानदारी से काम करने के बावजूद नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा बावजूद इसके उन्हें अफ़सोस नहीं है। उन्होंने आगे लिखा है कि वे एक साधारण किसान परिवार से आते हैं और जनता ने उन्हें इतना प्यार और सम्मान दिया। इस प्यार और सम्मान की वजह से ही वे इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं। अब वे किसी भी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य नहीं बनेंगे और इस वजह से उन्होंने जन सुराज से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें     -      नीतीश की JDU में घर वापसी करेंगे RCP सिंह? लंबे समय तक अलग रहने के बाद की तारीफ और...

भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया,परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहाँ तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में सारे दावों की हवा उड़ने और करारी हार के बाद प्रशांत किशोर को नए वर्ष में झटके लगने शुरू हो गए हैं। एक तरफ रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी तरफ अब पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बारे में भी कयास लगाया जा रहा है कि खरमास के बाद वे वापस से सीएम नीतीश की पार्टी जदयू में जायेंगे। हालांकि आरसीपी सिंह के जदयू  में जॉइन करने की अभी तक किसी तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जिस तरह से सीएम नीतीश की तारीफ की और वापसी के सवाल पर हंसते हुए बस कहा कि जो भी होगा आप लोगों को पता तो चल ही जायेगा।

यह भी पढ़ें     -      क्या जल्द ही राजनीति में आयेंगे निशांत, इस फोटो के सामने आने के बाद लगने लगे हैं कयास...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp