Gopalganj : गोपालगंज में जन सुराज के सूत्रधार Prashant Kishore अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अपने तीन दिवसीय गोपालगंज दौरे के अंतिम दिन उन्होंने गोपालगंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
Jan Suraj की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज अभियान ने एक पार्टी का रूप लिया। और आज यह पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि महज 5-6 महीने में ही जन सुराज से बड़ा संगठन किसी भी पार्टी के पास राजनीतिक संगठन के रूप में नहीं है। अगर आंकड़ों की बात करें तो 1 करोड़ लोगों ने मिलकर इस पार्टी का गठन किया है और करीब तीन से चार लाख लोग प्रतिमाह 10 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर पार्टी के प्राथमिक सदस्य बन रहे हैं। 'बिहार बदलाव यात्रा' की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की गई। यात्रा का उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार की जनता को जागरूक करना है।
PM Modi के बिहार दौरे पर PK ने कसा तंज, बोले - मोदी जी को कल ये जवाब देना चाहिए उनके प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सीमांचल में एक सिख माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज के मालिक कैसे बन गए?
Prashant Kishore ने कल 20 जून को पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि सवाल ये नहीं है कि पीएम बिहार आ रहे हैं। अहम ये है कि वो बिहार क्यों आ रहे हैं। पीएम इसलिए आ रहे हैं क्योंकि बिहार में चुनाव हैं। लेकिन इस बार जब वो आएं तो उन्हें दो सवालों का जवाब देना चाहिए। पहला, 2015 में आरा से उन्होंने जो 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था, उसका क्या हुआ। और दूसरा, उनके बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जो कभी सीमांचल के एक सिख अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज में क्लर्क की नौकरी करते थे, आज उसके मालिक कैसे बन गए।
प्रशांत किशोर ने 'DK टैक्स' पर तेजस्वी यादव को घेरा, बोले - जब आप सरकार में थे तब उन्हीं के साथ सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे थे, अब बाहर आ गए हैं तो बाप-बाप कर रहे हैं
Prashant Kishore ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आज तेजस्वी यादव 'DK टैक्स' पर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन वो भूल गए कि डेढ़ साल पहले जब वह नीतीश कुमार के साथ सरकार में थे और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे, तब भी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वही व्यक्ति थे जिन पर आज वो 'DK टैक्स' को लेकर हमला कर रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जब आप सत्ता में थे तो उनके साथ बैठकर मलाई खा रहे थे और आज जब आप सत्ता से बाहर हैं और आपकी मलाई बंद हो गई है तो आप बाप-बाप कह रहे हैं।
PK ने बिहार में अफसरों के तबादले और आयोगों में नियुक्तियों पर किया बड़ा हमला, बोले - नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हैं, ये फैसले CM नहीं उनके चंद सलाहकार ले रहे हैं
Prashant Kishore ने हाल ही में बिहार में अधिकारियों के तबादले और आयोगों में नेताओं और अफसरों के परिजनों की नियुक्ति को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जितने भी तबादले और नियुक्तियां हुई हैं, वे नीतीश कुमार के फैसले नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नेताओं और अफसरों ने जिस तरह से आयोगों में अपने परिजनों की नियुक्ति की है, वह CM Nitish Kumar के राजनीतिक शैली के विपरीत है। नीतीश कुमार के खराब मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के कारण मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द बैठे चंद सलाहकार ही फैसले ले रहे हैं।