Desk News : भारत के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। किसानों को आशा थी कि, यह किस्त जून के आखिरी महीने में आ जाएगी। लेकिन, जून बीत गई। जुलाई भी बीतने वाली है। अब तक किस्त के पैसे उनके बैंक खाते में नहीं आए हैं। वहीं इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठना लाजमी भी है। आखिरकार 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) कब आएगी?।
आपको बता दें कि, पीएम मोदी के बनारस दौरे को लेकर इसे कैसे जोड़ा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि, पीएम मोदी अपने बनारस दौरे से 20वीं किस्त का ऐलान कर सकते है। किसानों को आर्थिक मदद देने वाली पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक 19 किस्तें आ चुकी हैं। हर किस्त में किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे गए हैं। वहीं 20वीं किस्त के पैसों का अभी तक किसान लोग इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि, एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी 2 अगस्त को बनारस दौरे पर रहेंगे और बनारस से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी यानी वाराणसी में 2 अगस्त को एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को 1 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।