Join Us On WhatsApp

PM Modi Bihar Visit : हेलीकॉप्टर से सीवान पहुंचेंगे पीएम मोदी, जनसभा में उमड़ी लोगों की भीड़, 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात देंगे...

PM Modi Bihar Visit: Helicopter se Siwan pahunchenge PM Modi

Siwan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में सीवान के जसौली पहुंचेंगे। पीएम इस वक्त कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचेंगे। पीएम मोदी बिहारवासियों को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजानाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बीच चलने वाली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीवानवासियों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि, पीएम मोदी फिर से हमलोगों को सौगात देने बिहार आ रहे हैं। सीवान, सारण समेत कई जिलों से लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp