Join Us On WhatsApp

PM Modi : पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की सौगात, 5000 करोड़ की योजनाएं सिर्फ रेलवे को...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को कुल 7200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है, जिसमें लगभग 5000 करोड़ की योजनाएं सिर्फ रेलवे से संबंधित हैं।

PM Modi : PM Modi ne Bihar ko di 7200 crore ki saugaat, 5000
पीएम मोदी ने बिहार को दी 7200 करोड़ की सौगात- फोटो : Darsh News

Patna : रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को कुल 7200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है, जिसमें लगभग 5000 करोड़ की योजनाएं सिर्फ रेलवे से संबंधित हैं।


सतीश कुमार ने कहा कि, इन योजनाओं के तहत बिहार से चार अमृत भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिनमें दरभंगा-लखनऊ, मालदा-लखनऊ, पटना-दिल्ली और मोतिहारी-दिल्ली ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें आम यात्रियों को ध्यान में रखते हुए जनरल और स्लीपर क्लास में आरक्षित और अनारक्षित कोच के साथ चलाई जा रही हैं। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। दरभंगा से नरकटियागंज तक डंपिंग गेट का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए 283 करोड़ रुपये के एक विशेष प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई है।


सतीश कुमार ने बताया कि, वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए देश का दूसरा डिपो अब पाटलिपुत्र में बनने जा रहा है। उन्होंने कहा, “देश में पहला डिपो दिल्ली में है और अब दूसरा बिहार को मिला है। यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है कि 13 मार्गों पर दौड़ रही वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस अब पाटलिपुत्र में होगा।”

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने इस मौके को बिहार के रेल विकास के लिए "ऐतिहासिक क्षण" बताया और कहा कि, इससे न केवल यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जीवधारा-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल मार्ग पर संरक्षा, मानसून पूर्व तैयारियों, सिगनलों की दृश्यता, ट्रैक की बैलास्टिंग व स्क्रीनिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन तथा ट्रैक फिटिंग्स जैसी तकनीकी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के क्रम में कुमार ने जीवधारा, चकिया, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर तथा पाटलिपुत्र स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा, प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया की स्थिति का भी जायजा लिया। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।


पाटलिपुत्र स्टेशन पर उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए प्रस्तावित वाशिंग पिट लाइन के नक्शे का अवलोकन किया और इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद तथा दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp