Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जवानों के बीच पहुंचे PM मोदी, आतंक के आकाओं के साथ पापाओं को दिया मैसेज..

PM Modi arrived among the soldiers, gave a message to the fa

Desk:- ऑपरेशन सिंदूर की स्थगित करने और भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर सीजफायर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जवानों का उत्साह बढ़ाने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के साथ ही विश्व के अन्य देश को भी सख्त मैसेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के अकाओं से लेकर पापाओं तक को मैसेज दिया है.
 प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया, जब भारत माता की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं।पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाश और महाविनाश.

पीएम मोदी ने कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकेंगे। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे,और हमारे ड्रोन्स हमारी मिसाइलें उनके बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। कौशल दिखलाया चालों में उड़ गया भयानक भावों में निर्विक गया ढालों में सपरट दौड़ा करवालों में ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी, लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती है साथियों ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है, भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है अभूतपूर्व है अकल्पनीय है और अद्भुत है, हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप आतंक को अड्डों को टारगेट किया सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमा पार लक्ष्यों को भेदना बिल्कुल पिन प्वाइंट टारगेट को हिट करना ये सिर्फ एक मॉडर्न टेक्नॉलजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp