Desk- हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा के जवानों के साथ दीपावली मनाई.पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले साल दीपावली मनाने अपने गृह राज्य गुजरात के कच्छ पहुंचे. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई। यहां उन्होंने बीएसएफ,आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई। पीएम मोदी 11 साल में सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर में जवानों के बीच दीपावली मनाई है.
पीएम ने इस खास मौके पर जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों से बातचीत की और उनके हालचाल जानें।पीएम मोदी ने कच्छ में जवानों के साथ 1 घंटे तक समय बिताए और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी व उनका मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते जवानों का हौसला बढ़ाया. 1971 के पाकिस्तान के साथ युद्ध की चर्चा की. अपनी सरकार के द्वारा सेवा को और मजबूत करने और आधुनिक बनाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की चर्चा की. पीएम मोदी ने इस साल के दीपावली को खास बताया. उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं और उनके विराजमान होने के बाद पहली बार दीपावली अयोध्या में भव्य तरीके से मनाई जा रही है और लाखों दीप जलाकर खुशियां मनाई जा रही है.
इससे पहले पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंच सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया x पर लिखा, “भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा प्रणाम। देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कार्य हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।” प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित परेड में भाग लिया और भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के एयर शो में भी मौजूद रहे ।