Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में PM मोदी ने किया रोड शो, CM नीतीश नहीं मौजूद लेकिन...

राजधानी पटना में PM मोदी ने किया रोड शो, CM नीतीश नहीं मौजूद लेकिन...

PM Modi did a road show in the capital Patna
राजधानी पटना में PM मोदी ने किया रोड शो, CM नीतीश नहीं मौजूद लेकिन...- फोटो : Darsh News

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेता बिहार चुनाव को लेकर लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। रविवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई केंद्रीय नेताओं ने बिहार म चुनाव प्रचार किया। सभी नेता जनता को अपने पक्ष में लुभाने के लिए लगातार लोकलुभावन वादे करते दिखते हैं तो रविवार को राहुल गांधी बेगूसराय में मछुआरों के साथ मछली पकड़ते दिखे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, कन्हैया के साथ तालाब में डुबकी भी लगाई। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा और नवादा में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम में राजधानी पटना में रोड शो किया। प्रधानमंत्री के साथ रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदारद दिखे, हालांकि जदयू की तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जरुर मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनकर गोलंबर पर दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो वाले रथ पर सवार हुए और नाला रोड होते हुए गांधी मैदान में स्थित उद्योग भवन तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जदयू नेता एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना के प्रत्याशी मौजूद थे। पुरे रोड शो के दौरान पीएम मोदी नरेंद्र मोदी अपने हाथ में चुनाव चिह्न कमल थामे रखा और हाथ हिला कर सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने रोड शो के माध्यम से पटना शहर समेत आसपास के 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें   -   ISRO ने लांच किया 'बाहुबली', इस वजह से पड़ा यह नाम और क्षमता ऐसी कि...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे भारी भीड़ जुटी। इस दौरान सड़क के किनारे बेहतर लाइट व्यवस्था की गई थी। सड़क के किनारे की इमारतों को भी सजाया गया था। प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सुरक्षा का भी भारी इंतजाम किया गया था। आसपास के घरों के छत पर भी सुरक्षा बल मौजूद थे। वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट पर आम लोगों एवं वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें   -   पीएम मोदी के रोड शो में आई जनता के दिल में कौन ? मोदी,नीतीश या राहुल, तेजस्वी बता दिया...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp