Desk:- जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के आरोपी की सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम दिया जाएगा. इसकी घोषणा जम्मू एवं कश्मीर की पुलिस के द्वारा किया गया है.
बताते चलें कि इस आतंकी हमले में कुल 28 लोगों की जान गई है. सुरक्षा बलों की तरफ से लगातार आतंकियों की खोजबीन की जा रही है, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर इस आतंकी घटना के बाद सुरक्षा की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग शामिल हुए. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. पहले राजनाथ सिंह ने सुरक्षा मामलों को लेकर विशेष बैठक की थी जिसमें सेवा के तीन अंगों के अध्यक्ष शामिल हुए थे. उसके बाद रक्षा मंत्री ने कहा था कि इस घटना को अंजाम देने वालों के साथ ही पर्दे के पीछे शह देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वही इस आतंकी घटना के विरोध में आज जम्मू कश्मीर पूरी तरह से बंद रहा और, यहां के सभी राजनीतिक दल के नेताओं और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर आतंकी घटना की निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वही इस घटना के विरोध में आज जम्मू कश्मीर पूरी तरह से बंद रहा. सत्ता और दीपक से जुड़े नेताओं के साथ ही यहां के आम लोगों ने आतंकी घटनाओं की निंदा की है और घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ऐसी पहली बार दिख रहा है कि जम्मू कश्मीर के आम लोग आतंकी घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं.